मध्य प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) बुधवार को जयपुर सहित पूर्वी और मध्य राजस्थान में धूल का गुबार छा गया। 50 किलोमीटर की स्पीड से चली आंधी के कारण बहुत से पेड़ गिर गए। (Weather Update) टीनशेड और टेंट उड़ गया। घूल इतनी उड़ रही थी कि 200 मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आया। इधर, मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश के 13 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पंजाब, पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सकुर्लेशन का असर मंगलवार देर शाम प्रदेश में देखने को मिला। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर एरिया आंधी के कारण धूल के गुबार से ढक गया। (Weather Update) बारिश और ओले ने भी किसानों की परेशानी बढ़ा दीं। जैसलमेर की मंडियों में रखी इसबगोल समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गईं।
जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड, कालवाड़ रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा के अलावा ग्रामीण एरिया चौमू, जोबनेर में धूल का गुबार छा गया।
लाखों रुपए की फसल बर्बाद
जैसलमेर में मंगलवार को आए अंधड़ और बारिश के साथ गिरे ओलों ने जमकर तबाही मचाई। इस आलोवृष्टि से यहां की मोहनगढ़ मंडी में पड़ी इसबगोल की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि वे अपनी फसल खेतों से मंडी में बेचने के लिए लाए थे कि अचानक से आई बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया।
चारे के ढेर में लगी आग
देर रात आए अंधड़ के कारण गंगानगर के पदमपुर में सरसों की कटाई के बाद निकले चारे के ढेर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ गई, जिसे दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से बुझाया गया।
गंगानगर में सबसे ज्यादा 19एमएम तक बारिश’
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार को गंगानगर के हिंदूमलकोट, मिजेर्वाला, करनपुर, सादुलपुर, रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, जैतसर, अनूपगढ़ समेत कई जगहों पर एक से लेकर 19 एमएम तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात 19 एमएम बरसात सूरतगढ़ में हुई। इधर हनुमानगढ़ में 9, पीलीबंगा में 9, संगरिया में 3 और पल्लू में 02 एमएम बारिश हुई। बीकानेर के खाजूवाला, नोखा में 4-4, छतरगढ़-पूंगल में 3-3 जबकि चूरू के सरदार शहर में 3 एमएम बरसात हुई।
निम्न जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, नागौर में बादल छाने, कहीं-कहीं तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह 20 अप्रैल को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर जिले में देखने को मिलेगा।
जैसलमेर में ढका पूरा आसमान
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, गिलगिट एरिया में दो बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आए हैं। दूसरा सिस्टम आज शाम से एक्टिव होगा। इसकी तीव्रता पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। इसके अलावा पंजाब की सीमा के पास पाकिस्तान क्षेत्र एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बन रहा है। इस सकुर्लेशन के कारण एक ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश से बनेगी। इस कारण से दो दिन राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
एक्सपर्ट की राय?
मौसम विभाग के एक्सपर्ट की मानें तो अब गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी। (Weather Update) दो दिन में पश्चिमी राजस्थान के जिन हिस्सों में आंधी के साथ ओले और बारिश हुई है, वहां गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। यहां अचानक से 2 से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में तापमान 40 डिग्री को भी छू सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।