गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तीन लोगों की मौत

Death, People, Heavy Rain, Gujarat, Water, Rescue Operation

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी जिलों समेत सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते तीन लोगों के मरने की खबर है। इस दौरान सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इन जिलों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को बचाने के लिए वायुसेना एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को सेवा में लगाया गया है। राज्य आपदा अभियान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई।

भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया

सुरेंद्रनगर जिला प्रशासन ने भरादा गांव में फंसे 20 लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरेंद्रनगर जिले में गमताल गांव के ढांगधारा के पास बढ़ती बाढ़ की स्थिति के बीच फंसे चार लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि बोघवा नदी में गहरे पानी में फंसे तीन लोगों को सुबह तक बचाए जाने की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।