होनोलुलु की बहुमंजिला इमारत में आग, तीन लोगों की मौत

Death, Fire, Building, Honolulu, Fire Brigade

 26वीं मंजिल पर तीन लोगों के शव बरामद

होनोलुलु। हवाई द्वीप की राजधानी होनोलुलु की एक बहुमंजिला इमारत के 26वें तल पर लगी भीषण आग में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस इमारत की तीन मंजिलें इस आग में जलकर राख हो गई है। होनोलुले के मेयर किर्क काल्डवेल ने संवाददाताओं को बताया कि मार्को पोलो कोंडोमियम नामक इस बहुमंजिली इमारत में 26 वें तल पर स्थानीय समयानुसार दिन में दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी और इसके बाद दमकलों को मौके पर रवाना किया गया।

लगभग 100 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम साढ़े 6 बजे तक इस पर काबू पा लिया। मेयर ने बताया कि 26वीं मंजिल पर तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं और आग मे झुलसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह इमारत 1971 में बनाई गई थी और इसमें छिड़काव प्रणाली की व्यवस्था नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।