कर्ज से परेशान 3 किसानों ने दी जान

Farmers, Suicide, MP, Loan, Disturb

भोपाल । मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के बीच किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कर्ज से परेशान 3 किसानों ने खुदकुशी कर ली। इनमें से एक रेहटी के जाजना गांव का रहने वाला था, दूसरा होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा का है। उधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर और पिपलिया मंडी जाएंगे। हाल में हुए किसान आंदोलन के दौरान यहां फायरिंग में 7 लोगों की मौत हो गई थी।

गृह सचिव का हुआ था तबादला

मध्य प्रदेश की गृह सचिव मधु खरे का सोमवार को तबादला कर दिया गया था। उन्हें खादी ग्रामोद्योग विभाग में भेजा गया है। मधु खरे की जगह केदार शर्मा लेंगे। मंदसौर फायरिंग के बारे में पहले तो सरकार ने दावा किया था कि पुलिस ने फायरिंग नहीं की थी। इसके बाद किसानों का प्रदर्शन और उग्र हो गया। बाद में सरकार ने पुलिस फायरिंग की बात स्वीकार की।

शिवराज ने किया था उपवास

गौरतलब है कि राज्य में शांति बहाली के मकसद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते शनिवार उपवास पर बैठे थे, उन्होंने लगभग 27 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ा था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं। शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की साजिश से आंदोलन हिंसक हुआ है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।