Anti Corruption Bureau: पीडब्ल्यूडी के 3 भ्रष्टाचारी अफसर रिश्वत लेते धरे

Anti Corruption Bureau
पीडब्ल्यूडी के 3 भ्रष्टाचारी अफसर रिश्वत लेते धरे

Anti Corruption Bureau: विभागीय नोटिस का फाईल करने की एवज में हो रहा था लेन-देन

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन अधिकारियों को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मुख्य अभियंता, (भवन) सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर सुबोध कुमार मलिक को निर्माण नगर, जयपुर स्थित उसके आवास पर जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता, सा.नि.वि.डूंगरपुर से अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, एन.एच. सा.नि.वि., बांसवाड़ा के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते-देते पकड़ा है। Anti Corruption Bureau

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय को सूचना प्राप्त हुई कि जितेन्द्र कुमार जैन को दिये गये विभागीय स्पष्टीकरण/नोटिस में कोई कार्यवाही नहीं कर, नोटिस को फाईल करने की एवज में सुबोध कुमार मलिक द्वारा अनंत कुमार गुप्ता के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग की जा रही है। इनके बीच रिश्वत राशि का लेनदेन होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टीम ने सूचना को पुख्ता करके सुबोध कुमार मलिक के निर्माण नगर, जयपुर स्थित उसके आवास पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ा। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Bharat: क्या देश में एक बार फिर होंगी नोटबंदी? अगर इंडिया की जगह लिखा गया भारत तो क्या होगा, जानें प…