गुजरात में बिखर रही कांग्रेस, 3 और विधायकों ने दिया इस्तीफा

Congress, MLA, Resign, BJP, Gujarat

अमूल डेयरी के चेयरमैन विधायक राम सिंह परमार ने भी दिया त्यागपत्र

गांधीनगर। गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों के लगातार हो रहे इस्तीफों के बीच शुक्रवार को इसके एक और दिग्गज विधायक तथा अमूूल डेयरी के नाम से विख्यात गुजरात के खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन राम सिंह परमार ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पिछले 24 घंटे में ही छह पार्टी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। मध्य गुजरात के ठसरा सीट के विधायक परमार से पहले बालासिनोर के कांग्रेस विधायक मान सिंह चौहाण ने भी विधानसभा अध्यक्ष रमनभाई वोरा को अपना त्यागपत्र सौंपा।

वीरवार देर रात वांसदा के छनाभाई चौधरी ने भी त्यागपत्र दे दिया था। तीनों के भाजपा में शामिल होने की पूरी संभावना है। ज्ञातव्य है कि वीरवार को सिद्धपुर के विधायक तथा पूर्व मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा तथा वीरमगाम की महिला विधायक तेजश्रीबेन पटेल और वीजापुर के विधायक प्रहलाद पटेल ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। ये सभी कांगे्रस छोड़ने वाले कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला के करीबी बताए जाते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।