चार करोड़ की हेरोइन सहित तीन गिरफ्तार

Smuggler, Arrested, Millions, Heroin, Police, Success, Punjab

मानसा एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

  • नाइजीरियन व्यक्ति एक साल से कर रहा था हेरोइन का धंधा

मानसा (जगविन्द्र सिद्धू)। पंजाब सरकार के नशे खिलाफ चलाए अभियान को रविवार को बड़ी सफलता मिली। इस अभियान के लिए तैयार की गई स्पैशल टास्क फोर्स एसटीएफ के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने पुलिस जांच टीम का गठन किया।

दो दिनों के स्टिंग आॅप्रेशन के बाद एक नाइजीरियन व दो सरदूलगढ़ वासियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 770 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग तीन से चार करोड़ रूपए आंकी गई है।

जानकारी देते हुए डीएसपी हरिन्द्र मान ने बताया कि एसटीएफ मानसा के इंचार्ज एसआई सुखजीत सिंह ने सहित एसटीएफ के गुप्त सूचना के आधार पर मामला दर्ज करवाया। आरोपियों की पहचान कनवर सैन उर्फ कालू पुत्र कृष्ण लाल, अजय कुमार पुत्र रजिन्द्र कुमार को सरदूलगढ़ कैंचियां डाबे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ दौरान यह खुलासा हुआ है कि एमनुअन उर्फ गॉडविन नामक के नाइजीरियन व्यक्ति से यह दिल्ली से हेरोइन लाते थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 750 ग्राम हेरोइन बरामद की। डीएसपी हरिन्द्र मान ने बताया कि नाइजीरियन व्यक्ति एक साल से हेरोइन की तस्करी कर रहा था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।