खालिस्तान आतंकियों की मदद करने वाले तीन युवक ग्वालियर से गिरफ्तार

Thief, Accused, Arrested, Police, Rajasthan

ग्वालियर। खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकवादियों की मदद करने वाले तीन युवकों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) ने पंजाब पुलिस के सहयोग से जिले के डबरा, चिन्नौर और थाटीपुर थाना क्षेत्रों से इन बदमाशों को पकडा। पकडे गए आरोपी के नाम बलकार सिंह, निवासी ररुआ थाना चीनौर, बलविंदर सिंह निवासी सालबई थाना डबरा तथा छोटू रावत निवासी थाटीपुर बताए गए हैं।

कुछ वर्षो से खालिस्तान लेब्रेशन फोर्स के संपर्क में

पकडे गए आरोपियों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है जो उन्हें अपने साथ ले गई है। बताया गया है कि पकडे गए आरोपी पिछले कुछ वर्षो से खालिस्तान लेब्रेशन फोर्स के संपर्क में थे। साथ ही इन पर आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का भी संदेह जताया गया है। यह भी बताया गया है कि पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था जिससे पूछताछ में इन तीनों आरोपियों की उनकी मदद करने की बात सामने आई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।