मोबाइल फोन छीनने के आरोप में तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पुरानी आबादी थाना पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक पूर्व में छीना झपटी की वारदातों में पकड़े जा चुके हैं। एक युवक पहली बार पकड़ में आया है। एएसआई प्रमोद वधवा ने बताया कि पुरानी आबादी निवासी रोहित बाल्मीकि, करण नायक तथा सुनील को गिरफ्तार किया गया है। विगत 5 मार्च की शाम लगभग 6:15 बजे विकास छिंपा कोडा चौक से ग्रीन पार्क की तरफ मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहा था। मोटरसाइकिल पर अचानक आए तीन युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। विकास ने तुरंत ही अपने एक दोस्त के साथ इनका पीछा किया।

यह भी पढ़ें:– अनिल विज ने सुनीं हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों की फरियादें

यह युवक पकड़ में नहीं आए लेकिन इनमें से दो की विकास ने रोहित बाल्मीकि तथा करण नायक के रूप में पहचान कर ली। घटना की सूचना थाने में दी गई लेकिन पुलिस ने इसका मुकदमा कल शाम दर्ज किया, जब तीनों आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गई। लूट की धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि रोहित और करण आदतन अपराधी हैं जबकि सुनील पहली बार पकड़ में आया है। इनके कब्जे से विकास का लूटा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। विकास मिजेर्वाला मेर का निवासी है जो ग्रीन पार्क के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

दो युवक पिस्तौल व कारतूस समेत गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर थाना पुलिस ने पुरानी आबादी के बदमाश युवकों के एक गिरोह से कथित ताल्लुक रखने वाले दो युवकों को कल देर रात अवैध पिस्तौल और दो जीवित कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पुरानी आबादी के रमन सहारण उर्फ मोहित को पुरानी शुगर मिल के पास एएसआई कंवरपाल ने 315 बोर के अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामविलास ने पुरानी आबादी के ही समीर खान (21) को मौसम विभाग रोड पर दो जीवित कारतूस सहित पकड़ा। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।