लोहा कारोबारी का करिन्दा ही निकला लूट का ‘मास्टरमाइंड’

Robbery
लोहा कारोबारी का करिन्दा ही निकला लूट का ‘मास्टरमाइंड’

23 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

  • आरोपियों से पुलिस ने 14 लाख नगदी, एक देसी पिस्तौल व एक एक्टिवा स्कूटी की बरामद | Robbery

मंडी गोबिन्दगढ़ (सच कहूँ/अमित शर्मा)। लोहा नगरी के नाम से जानी जाती नगरी मंडी गोबिन्दगढ़, (Mandi Gobindgarh) जहां हर रोज लोहा कारोबारियों द्वारा लाखों रूपये में लेन-देन किया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय में से शहर में लोहा कारोबारियोंं व उनके कारिन्दों से लाखों की नगदी छीने जाने (Robbery) की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बेशक जिला पुलिस को अपनी सूझबूझ व अपने कर्मचारियों की मेहनत से इन मामलों को सुलझाने में सफलता मिलती आ रही है।

इसी तरह बीते दिनों स्थानीय शहर के लोहा कारोबारी सुशील कुमार से कुछ अज्ञात लूटेरों ने करीब 23 लाख रूपये लूट (Robbery) कर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसके चलते सुशील कुमार ने स्थानीय पुलिस को उसके साथ हुइ्र इस घटना की जानकारी दी, जिस पर जिला पुलिस द्वारा जारी निर्देशों व अमलोह के डीएसपी हरपिन्दर कौर द्वारा बनाई गई टीमों द्वारा इस लूट की वारदात के मामले को सुलझाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लूट की रकम में से करीब 14 लाख रूपये बरामद कर लिए गए हैं।

जानकारी देते जिला फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि 3 अक्तूबर को हुई इस लूट की वारदात को सुशील के कारिन्दे राहुल कुमार, राजा सिंह, वीरू सिंह व एक अन्य साथी द्वारा अंजाम दिया गया। राहुल कुमार पीड़ित के पास पैमेंट एकत्रित करने की नौकरी करता था। बीती 3 अक्तूबर को राहुल ने करीब 23 लाख 15 हजार रुपये एकत्रित किए, जो उसने सुशील के कहने पर स्थानीय बैंक में जमा करवाने जाना था लेकिन राहुल यह नगदी अपने मालिक सुशील को देकर किसी काम का बहाना बनाकर वहां से चला गया, जिसके चलते जब इस रकम को सुशील कुमार

खुद बैंक में जमा करवाने जा रहा था तो इन आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में घेर कर पिस्तौल की नोक पर उससे नगदी छीन ली व फरार हो गए। इस संबंधी जब सुशील ने पुलिस को सूचित किया तो फतेहगढ़ साहिब के एसपी (आई) राकेश यादव, अमलोह के डीएसपी हरपिन्दर कौर ने विभिन्न टीमें बनाकर मामले की गहनता से जांच की, जिसमें पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले राहुल कुमार, राजा सिंह व वीरू सिंह को करीब 14 लाख रूपये की नगदी, एक पिस्तौल और एक एक्टिवा स्कूटी सहित काबू कर लिया है। Robbery

उन्होंने कहा कि इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है और जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा। इसके साथ ही इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया जाएगा और इस मामले की और भी गहनता से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– युद्ध विश्व के लिए दुर्भाग्य, परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी