केदार चौक में फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पुरानी आबादी में केदार चौक में 13 मार्च की रात को फायरिंग करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने बताया कि प्रमोद उर्फ पोदी (32) पुत्र बाबूलाल, राहुल उर्फ गग्गी (23) पुत्र प्रवीण निवासी शक्तिनगर और सन्नी सारसर (19) पुत्र काली चरण निवासी उदाराम चौक पुरानी आबादी को गिरफ्तार किया गया है। प्रमोद की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। केदार चौक में 13 मार्च की रात्रि 11:30 बजे हुई फायरिंग की घटना में मोहम्मद कैफ (21) और उसके भाई मोहम्मद सद्दीक (23)के गोली के छर्रे लगे।

यह भी पढ़ें:– व्यवसायी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

घटना के मुताबिक मोहम्मद कैफ और उसके कुछ साथी केदार चौक के पास 13 मार्च की रात को खड़े थे। वहां कुछ देर पहले तक डीजे बज रहा था। डीजे बंद होने के बाद यह लोग पास में ही एक परचून की दुकान पर चले गए। पुलिस को दिए बयान में मोहम्मद कैफ ने बताया कि तभी वहां पर प्रमोद, उसका भाई माडिया, गग्गी, राहुल सोनी और हुकुम मोटर साइकिल व स्कूटरों पर आए। उन्होंने पूछा कि यहां पर हमारी कार लेकर कोई आया है क्या? मोहम्मद कैफ के मुताबिक उनमें से किसी ने कह दिया कि उनकी कार का हमने क्या ठेका ले रखा है. इसी बात पर प्रमोद ने पिस्तौल से फायर कर दिया, छर्रे लगने से वह और उसका भाई घायल हो गए।

मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। तभी उक्त युवक भाग निकले। इस घटना में शामिल एक नामजद आरोपी सहित अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इन तीन युवकों को पकड़ने में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस दल में शामिल एएसआई रामकिशन, हवलदार राजकुमार, सिपाही राकेश, वेदप्रकाश, नरेंद्र, पवन और अजय यादव शामिल रहे।

जन सुनवाई आज

श्रीगंगानगर। मुख्य सचिव द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं/समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु जिला स्तर पर जनसुनवाई की बैठक का आयोजन 16 मार्च 2023 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर के वीडियो कॉंफ्रेस कक्ष में रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी करेंगे। उक्त जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।