लोन दिलवाने के नाम पर ठगे हजारों

मामला दर्ज कर जांच शुरू

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुरलीपुरा थाना इलाके में लोन दिलवाने के नाम पर एक युवती को बातों में फंसा कर एक ठग ने खाते में हजारों रुपए जमा करवा लिए। न तो लोन दिया न ही रुपए वापस दिए। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार कल्याण नगर रोड न. 3 के रहने वाले अनूप ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले लक्ष्मी फाईनेन्स को लोन लेने का विज्ञापन देखकर उसकी पुत्री अनुशिखा ने सम्पर्क किया। जहां किसी राकेश कुमान ने फोन उठाया। जिसने उसको बातों में फंसा कर सर्वे एफआई सहित रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा कराने की बात कही।

इस पर पीड़िता उसकी बातों में आ गई और एक बार 700, दूसरी बार 4000 व तीसरी बार में 5300 रुपए जमा करवा दिए। जिसके बाद ठग ने 6000 रुपए की डिमांड और की तो पीड़िता ने अपने जमा किए पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे ट्रांसपोर्ट नगर 1बी ब्लाक में आकर पैसे लेने को कहा जहां पहुंचे तो वह पता फर्जी निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।