खरखौदा ब्लॉक के हर विभाग से पंचकुला पहुँचेगें हजारों कर्मचारी: राकेश जांगडा

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ब्लॉक खरखौदा कार्यकारिणी द्वारा सम्पर्क अभियान चलाया ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जांगड़ा व ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल के नेतृत्व में जिसमें सीएचसी खरखौदा, पीएचसी फिरोजपुर बांगड, रा.वरिष्ठ मा. विद्यालय खरखौदा, राजकीय व.मा.क. विद्यालय खरखौदा, बीईओ आफिस,का दौरा कर कर्मचारियों को 19 फरवरी पंचकुला के लिए आमंत्रित किया इस अवसर पर प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद ईष्टकान व प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज बाल्यान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली का वादा करने वाले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करे पेंशन बहाल।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना : टूटी सड़कों, गलियों को लेकर धरना-प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किया था वायदा लगभग दो लाख कर्मचारी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले एन पी एस में बदलाव की नही बल्कि पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग कर रहा है और एन पी एस में किसी बदलाव से मानने वाला नही है गठबंधन सरकार को इस पर फैसला लेना चाहिए क्योकि लगभग दो लाख कर्मचारियों का भविष्य एनपीएस से असुरक्षित है।

गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है इसके लिए संघर्ष समिति द्वारा 19 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कर्मचारी भाग लेगें तथा कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी पंचकूला के सेक्टर 5 में एकत्रित होंगे, गठबंधन सरकार को चाहिए कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड, पंजाब और हिमाचल की तर्ज पर प्रदेश में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करे अन्यथा प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी सरकार से आर पार के संघर्ष को तैयार है जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी।

 

ब्लॉक खरखौदा अध्यक्ष राकेश जांगड़ा ने कहा कि एन पी एस किसी भी तरह से कर्मचारियों और प्रदेश के हित्त में नही है एन पी एस में जबर्दस्ती 10 % कर्मचारियों के वेतन और 14 % सरकारी खजाने से कुल 24% राशि शेयर बाजार और बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बाजार में लगाई जा रही है जिसमें ना ही निश्चित रिटर्न्स और ना ही निश्चित पेंशन का कोई प्रावधान किया गया है।

ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल ने कहा कि इस बार सोनीपत जिले से हजारों की संख्या में पंचकुला पहुचेंगे जिसमें बराबर की संख्या खरखौदा से होगी, जिसमें नारीशक्ति की बराबर की संख्या होगी कर्मचारियों का पंचकुला के लिए भारी उत्साह है और हर विभाग में पीबीएसएस की टीम कर्मचारियों को आमंत्रित करने पहुँच रही है। इस अवसर अजय, दीपक राठी, सारिका, सीमा पारासर, दिपशिखा मोनिका, पुनम, ज्योति, रीनू, सीमा, दीपक, राजेश, राजकुमार, संजय, उत्तम, विनोद, अभिमन्यु, आदि ने भी सरकार से पेंशन बहाली की मांग की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।