पंजाब का खजाना लूटने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा: मान

Chandigarh News
बठिंडा में 29 अगस्त को ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में नकद राशि देकर करेंगे सम्मानित

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि राज्य का खजाना जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है तथा इसे लूटने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:– फिरोजपुर में कार में लगी आग, 4 साल की बच्ची जिंदा जली

मान ने सोमवार को यहां विधानसभा में विपक्ष और कांग्रेस विधायक दल के प्रताप सिंह बाजवा पर पलटवार करते हुए दागी नेताओं के विरुद्ध विजीलैंस की कार्रवाई का विरोध कर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए उनकी भर्त्सना की और कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई लिहाज न बरतने की नीति अपनाई है और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य को बेरहमी से लूटने और तबाह करने वाले ऐसे गुनाहगारों के विरुद्ध कार्रवाई करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि कांग्रेसी नेता उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने सत्ता और ताकत का दुरुपयोग कर राज्य की दौलत की अंधाधुंध लूट की है।

क्या है मामला

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्ट नेता चाहे वह सत्ताधारी पक्ष के हों या विरोधी पक्ष के किसी भी कीमत पर बख़्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में दलदल में धँसे होने का आरोप लगाते हुये कहा कि इसके नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग कर जनता की दौलत लूटी। उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि उन्हें भ्रष्ट नेताओं के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने से कोई नहीं रोक सकता। कांग्रेसी नेताओं पर तीखे हमले जारी रखते हुये मान ने दावा किया कि विपक्ष की तरफ बैठे अनेक कांग्रेस नेता दागी हैं। उन्होंने बाजवा से कहा कि भले ही ये नेता इन सीटों पर आपके बीच बैठे हैं लेकिन जल्द ही इन्हें अपने गुनाहों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है।

इसके अलावा राज्य के खिलाफ हुए अपराधों में भी कई कांग्रेसी नेता शामिल हैं और उनकी सरकार ऐसे नेताओं को उनकी नापाक हरकतों के लिए जवाबदेह बनाएगी। सरकार का फर्ज बनता है कि वह भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ऐसे नेताओं का बचाव किया है। उन्होंने बाजवा को याद दिलाया कि उनकी पार्टी के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की सूची कांग्रेस हाईकमान को सौंपी थी। लेकिन हाईकमान इन भ्रष्ट नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय पार्टी को किरकिरी से बचाने के लिए इस सूची पर चुप्पी साध गया जिससे उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।