जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय पर चोरों का धावा

Hanumangarh News
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय पर चोरों का धावा

पानी की मोटर, आरओ, सीलिंग फैन सहित अन्य सामान चोरी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय ( District Consumer office) पर चोरों ने धावा बोलते हुए पानी की मोटर, आरओ, सीलिंग फैन सहित अन्य सामान पार कर दिया। चोरी की वारदात तीन दिन के अवकाश के दौरान हुई। खास बात यह कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट से कुछ दूरी पर व महिला पुलिस थाना से चिपता है। फिर भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए। इस संबंध में कार्यालय के सहायक कर्मचारी की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग हनुमानगढ़ में सहायक कर्मचारी के पद पर पदस्थापित महेन्द्र कुमार (48) पुत्र नंदलाल सिंधी निवासी वार्ड 52, सुरेशिया ने बताया कि 29 सितम्बर को कार्यालय समय समाप्त होने पर जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय परिसर के सभी कमरों के दरवाजे, दो मुख्य चैनल गेट, स्टोर सैक्शन का दरवाजा हर रोज की तरह अच्छी तरह से बंद किया गया था। अगले तीन दिन तक अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद रहना था। कार्यालय में कोई चौकीदार नियुक्त नहीं है।

जिला आयोग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक योगेन्द्र नेहरा की स्कूटी अवकाश होने के कारण कार्यालय के एक कमरे में खड़ी की हुई थी। स्कूटी लेने के लिए योगेन्द्र नेहरा 2 अक्टूबर को कार्यालय पहुंचे तो देखा कि स्टोर सैक्शन का दरवाजा खुला पड़ा था, उसका ताला व कुंडा उखाड़ा हुआ था। स्टोर सैक्शन के अंदर के दो कमरों के भी ताले व कुंडे टूटे हुए थे।

सामान बिखरा हुआ था। कर्मचारियों ने इसकी तुरन्त सूचना स्टाफ के अन्य कर्मचारियों को दी जो मौके पर आए। स्टाफ के कर्मचारियों ने थाना जाकर रिपोर्ट की। थाना प्रभारी ने उसी समय मौके पर आकर सारी स्थिति का मुआयना किया। रात्रि का समय था इसलिए पुलिस अधिकारी ने मौके पर परिसर को सुरक्षित बंद करने और सुबह अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर गायब हुए सामान की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। Hanumangarh News

3 अक्टूबर को सुबह पूरे कार्यालय परिसर को खोला गया और जांच की गई तो पता चला कि चोरों ने पांच दरवाजों के तालों व कुंडी को तोड़ा है जबकि एक दरवाजे के ताले को क्षतिग्रस्त किया लेकिन तोड़ नहीं पाए। स्टोर सैक्शन के कमरे का कुंडा दरवाजे से तोडक़र चोर अंदर घुसे और उसके अंदर के दो कमरों का ताला तोड़ा। प्रारंभिक जांच में कमरे के अंदर लगी पानी की मोटर (मोनो ब्लॉक) गायब थी। Hanumangarh News

आरओ एक्वागार्ड जो कि वाटर कूलर के पास दीवार पर लगाया हुआ था, गायब था। कमरे में पड़े दो सीलिंग फैन भी गायब मिले। इसके अलावा रिकार्ड रूम में पत्रावलियों के बंडल भी बिखरे हुए थे। स्टोर सैक्शन में पड़े पुराने नकारा सामान में से भी कुछ सामान गायब हो सकता है जिसका सही सही पता अभी नहीं लग सकता। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच एएसआई रोहताश कुमार के सुपुर्द की गई है। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– Nakbajani Case Arrested: रावतसर का युवक गिरफ्तार