प्लास्टिक कचरे के निस्तारण-रिसाइक्लिंग की हो उचित व्यवस्थाः मुख्य सचिव

Plastic Waste

वाहनों की स्क्रेप पॉलिसी पर विचार-विमर्श, ई-वेस्ट के निस्तारण के निर्देश

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश में 15 वर्श से पुराने वाहनों को लेकर बनाई गई स्क्रेप नीति की पालना करते हुए स्क्रेप व प्लास्टिक कचरे (Plastic Waste) के उचित निस्तारण व रिसाइक्लिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ई-वेस्ट तथा बैटरी चालित वाहनों की पुरानी बैटरियों का भी वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण के लिए कहा। इसके अलावा, उन्होंने कचरा बीनने वालों के साथ कार्यशाला आयोजित कर उन्हें कचरे को अलग-अलग एकत्र करने के लिए प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए। Plastic Waste

मुख्य सचिव उषा शर्मा सोमवार को शासन सचिवालय में चक्रीय अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक गतिविधियों की निगरानी के लिए गठित राज्य स्तरीय कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चक्रीय अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक स्क्रेप नीति की पालना करते हुए 15 वर्श से पुरानी गाड़ियों के स्क्रेप, पुरानी बैटरी एवं टायर इत्यादि का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। Plastic Waste

प्लास्टिक कचरे को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर इसका संग्रहण किया जाए तथा रिसाइकिल और नॉन रिसाइकिल किए जाने योग्य कचरे को अलग-अलग एकत्र किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गैर पुनर्चक्रित कचरे को सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल करने की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने बायो वेस्ट तथा अन्य प्रकार के कचरे की उचित रिसाइक्लिंग के निर्देश दिए। बैठक में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त एवं अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Chia Seed: फायदों का होगा ऐसा फ्लो, बढ़ जाएगा चेहरे का ग्लो!