मध्यप्रदेश में आज भी कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

Heavy Rains, Places, Madhya Pradesh

कल राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के बडे हिस्से में भारी बारिश हुई

भोपाल (वार्ता):

मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत पांच संभागों में आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के कई जिलों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाडी में बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तरी छत्तीसगढ में आकर अति कम दबाव के क्षेत्र के रूप में बदलने के कारण प्रदेश में मानसून में सक्रियता आ गई है। इसके अलावा मानसून की धुरी सागर, उमरिया और राजस्थान के जैसलमेर और कोटा पर बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश के बडे हिस्से में मानसून सक्रिय है।

इसके पहले कल राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के बडे हिस्से में भारी बारिश हुई। भोपाल में कल सुबह के समय पांच घंटे में करीब पौने पांच इंच बारिश दर्ज हुई, जिससे निचली बस्तियों समेत नए शहर की भी कई काॅलानियों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई स्थानों पर अभी भी पानी भरे होने की समस्या कायम है। राजधानी भोपाल के पंचशील नगर इलाके में चार साल का एक बच्चा नाले में बह गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।