पूरा परिवार पड़ोस में शादी समारोह में व्यस्त, पीछे से चोरों ने खंगाला घर

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव डबलीराठान का मामला

हनुमानगढ़। गांव डबलीराठान के वार्ड 10 में रात्रि को कुछ समय के लिए सूने छोड़े गए घर को अज्ञात चोरों ने खंगाल डाला। चोर घर में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा नकदी पर हाथ साफ कर गए। वारदात के समय मकान मालिक सहित पूरा परिवार पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में शिरकत करने गया था। सदर पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने पर रात्रि को मौका मुआयना किया। इस संबंध में मकान मालिक की ओर से सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह (53) पुत्र जंगीरसिंह कम्बोज निवासी वार्ड 10, मोलवी बास डबलीराठान ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह व उसके परिवार के सदस्य मंगलवार रात्रि को करीब साढ़े आठ बजे पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में गए थे।

पीछे से कोई व्यक्ति उनके सूने घर में घुसे और अलमारी में सेंधमारी कर सोने की एक अंगूठी, सोने के कानों के झूमके, गले व कानों में पहनने वाला चांदी का सेट, छोटे बच्चे के सात कंगन एवं कड़े, चांदी के तीस सिक्के व करीब 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 75 हजार से 80 हजार रुपए है। मनजीत सिंह के अनुसार उन्होंने घर से जाते समय मुख्य द्वार कुंडी लगाकर बंद किया था। घर के अन्दर के तीन में से दो दरवाजे अन्दर से लॉक थे। एक दरवाजा बाहर से लॉक किया था। जब वह अपनी पत्नी नरेन्द्र कौर के साथ रात्रि 10.50 बजे वापस घर आया तो चोरी का पता चला। रात्रि को ही उसकी लड़का विक्रमजीत सिंह डबलीराठान पुलिस चौकी गया। इसके बाद चौकी से दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे व मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल शैतानाराम को सौंपी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।