हरियाणवियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, 11 जून का दिन होगा खास

agriculture minister SACHKAHOON

चंडीगढ़। हरियाणा के लोगों के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुआवजे, खाद की स्थिति आदि मुद्दों पर भी अपनी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार सीजन में किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी क्योंकि हमारे पास फिलहाल चार लाख मीट्रिक टन स्टॉक पड़ा है जोकि पूरे सीजन में जरूरत का आधा है।

यह भी पढ़ें:– Kisan news: क्या होगा अगर खत्म हो जाएंगे खेत…

कृषि मंत्री ने बताया कि सोनीपत स्थित गन्नौर (Ganaur) में दुनिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी बनने वाली है। ये मंडी करीब 550 एकड़ भूमि पर बनेगी और इस पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि 11 जून को सीएम मनोहर लाल इस मंडी का शिलान्यास करेंगे। इस मंडी में हर साल 40 हजार करोड़ की खरीद-फरोख्त की जाएगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि इस मंडी में सभी तरह की सुविधाएं होंगी। कोल्ड स्टोरेज इत्यादि भी होंगे। इस मंडी के बनने से हरियाणा के किसानों को काफी फायदा होगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस मंडी में हर साल 40 हजार करोड़ की खरीद-फरोख्त की जाएगी। किसानों को मुआवजा ना मिलने के सवाल पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। उनमें कपास की फसल का मुआवजा पेंडिंग है। तीन कंपनियां किसानों को मुआवजा देने वाली थी, जिनमें से एक सरकारी कंपनी है और दो निजी कंपनियां हैं। निजी कंपनियों में रिलायंस और बजाज ने किसानों को मुआवजा दे दिया है, जबकि सरकारी कंपनी के डाटा में कुछ समस्या आने की वजह से मुआवजे में देरी हो रही है। यह मुआवजा करीब 1000 करोड़ रुपए का है।