जीडीए बोर्ड बैठक में वेव सिटी को झटका, गाजियाबद और लोनी का भी मास्टर प्लान अटका

Ghaziabad News
जीडीए बोर्ड बैठक में वेव सिटी को झटका, गाजियाबद और लोनी का भी मास्टर प्लान अटका

वेवसिटी और सन सिटी की संशोधित डीपीआर किसानों की आपत्तियों के कारण इस बार भी बोर्ड मे अटकी

  • जीडीए 162 वीं की बोर्ड बैठक में केवल मोदीनगर की महायोजना पर ही लगी मुहर | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 162 वी बोर्ड बैठक में मोदीनगर महायोजना – 2031 पर आखिर शुक्रवार को मुहर लग गई। जबकि गाजियाबाद और लोनी की महायोजना का भू-उपयोग तय नहीं होने के चलते यह दोनो महायोजना बोर्ड में अटक गई।

चार घंटे चली 162वी जीडीए बोर्ड बैठक | Ghaziabad News

जीडीए बोर्ड बैठ मेरठ में करीब चार घंटे तक चली जीडीए बोर्ड की 162 वीं बैठक में मोदीनगर महायोजना प्रस्ताव के अलावा अन्य प्रस्तावों पर आपत्तियों की वजह से कोई निर्णय नहीं हो सका।

वेव सिटी बिल्डर को लगा झटका,जीडीए बोर्ड में प्रस्ताव फिर अटका

आखिर वेव सिटी निवासियों और किसानों का विरोध रंग लाया और उनके विरोध के चलते वेव सिटी और सन सिटी के प्रस्ताव पर जीडीए बोर्ड बैठक में सुनवाई नहीं हो सकी। वेव सिटी क्षेत्र के किसानों और निवासियों के सुबह से चल रहे विरोध के बाद नेशनल हाइवे (एनएच)-9 से सटी हाईटेक टाउनशिप वेवसिटी और सनसिटी के प्रस्ताव आपत्तियों के कारण इस बार भी पास नहीं हो सका। अब आपत्तियों के निस्तारण और संसोधन के बाद ही अन्य प्रस्तावों पर अगली जीडीए की बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकेगी।

जीडीए के सदस्यों ने किया जीडीए बोर्ड बैठक का बहिष्कार

बैठक का एजेंडा मात्र दो दिन पहले

मिलने पर जीडीए बोर्ड सदस्य पवन कुमार गोयल एवं राजनीतिक सदस्य केशव त्यागी ने यह कहते हुए जीडीए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया कि नियमानुसार एजेंडे की कॉपी 15 दिन पहले मिलनी चाहिए थी।जोकि दो दिन पहले मिली है। Ghaziabad News

दुहाई और लोनी के लोगो से मांगी जाएगी आपत्ति

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने बताया कि लोनी और दुहाई में मिश्रित भू – उपयोग के कारण दोनो स्थानों पर एक हफ्ते में लोगों से आपत्ति लेकर समाधान किया जाएगा।

एक हफ्ते में शासन को भेजा जाएगा

जीडीए सचिव ने बताया कि मोदीनगर का मास्टर प्लान- 2031 एक हफ्ते में शासन को भेज दिया जाएगा। आपत्ति का निस्तारण कर दिया गया है। बताया कि इस दौरान जीडीए बोर्ड बैठक में चार प्रस्ताव रखे गए थे।

वेव सिटी और सन सिटी के विरोध में मंडलायुक्त कार्यालय पर रात तक जमें रहे किसान और पार्षद

  • वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत

वार्ड 24 के पार्षद पवन कुमार गौतम वेव सिटी और सनसिटी के टाउनशिप की संसोधित डीपीआर के विरोध में देर रात तक मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय के गेट पर किसानों के साथ जमे रहे। वेवसिटी निवासियों के साथ सुनील चौधरी ने भी दोनों टाउनशिप में खमियों को लेकर सुबह से मंडलायुक्त कार्यालय पर डेरा डाले रहे। सुनील चौधरी का कहना है कि वेवसिटी का पहला चरण 2006 में पूरा कर दिया गया लेकिन अभी भी बिल्डर की ओर से किए गए वायदे जैसे, पेयजल योजना की व्यवस्था पूरी नहीं की गई है। उनका कहना था कि जब तक फेज वन के किए सभी वादे पूरे नहीं किए जाते हैं तब तक इसे स्थगित रखा जाए। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– जयपुर में एक युवक की मौत के बाद तनाव व्याप्त