फरीदपुर में छात्र – अभिभावक व ग्रामीणों का धरना 15 वे दिन भी लगातार रहा जारी

  • हम तो यही चाहते हैं कि हमारा स्कूल बचा रहे व बच्चे पढ़ते रहे , बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो – ग्राम पंचायत फरीदपुर

  • बूढणा नै अपने पिसां तै स्कूल बणाया था, आज इसे नै बाहर करण लागरया सै – ग्रामीण

उकलाना।(सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) राज्य सरकार की 2016 ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अध्यापकों के ऑन लायन हो रहे तबादले से उकलाना खंड के फरीदपुर गांव के ग्रामीणों का धरना लगातार 15 वें दिन भी जारी रहा। काबिले गौर है कि राज्य सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत फरीदपुर गांव के छात्र, अभिभावक लगातार 15 दिनों से स्कूल के बाहर शिक्षकों की कमी के कारण धरने पर बैठे हैं । हरियाणा सरकार ने इस विषय में अभी तक कोई सुध नहीं ली है। हालांकि इस विषय में गत दिनों नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया जा चुका है।

राजकीय उच्च विद्यालय फरीदपुर की वर्तमान स्थिति

राजकीय उच्च विद्यालय फरीदपुर में कुल 103 छात्र-छात्राएं हैं। स्कूल में पहले विभाग द्वारा 11 पद स्वीकृत थे। 11 में से 7 अध्यापक कार्यरत थे। और 7 में से 6 का ट्रांसफर कर दिया गया और अब केवल स्कूल में पढ़ाने वाला एक अध्यापक बचा है। वर्तमान में स्कूल में केवल एक क्लर्क एक कंप्यूटर टीचर और एक लैब अटेंडेंट है। मुख्य विषय हिंदी गणित अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान और संस्कृत का कोई भी अध्यापक नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला है। इतना ही नहीं उकलाना हलके के अन्य गांव कंडूल, खैरी व अन्य गांवों में भी स्टाफ की कमी बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य मंत्री अनूप धानक से समस्या को लेकर वे उनसे मिल चुके हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 103 है। जिसमें नौवीं दसवीं के 38 बच्चे है।

यहां एक समाजिक अध्यापक के आलावा बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई भी अध्यापक नहीं है । ऐसे ही हालात उकलाना हलके के अन्य गांव की भी है। हम तो यही चाहते हैं कि हमारा स्कूल बचा रहे व बच्चे पढ़ते रहे। बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो। जो टीचर यहां पहले पढ़ाते थे वे इसी स्कूल में रह जाएं। यह बच्चों की पढ़ाई का समय है । सरकार से हमारी यही प्रार्थना है की जो अध्यापक यहां से गए हैं वापिस यहां पर आकर बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से शरू करें।

यह भी पढ़ें:– खेल-खेल में दिव्यांशी बनी वुशु की नेशनल खिलाड़ी

 

 ग्राम पंचायत फरीदपुर

स्कूल में कार्यरत अतिथि अध्यापक प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी उकलाना की ओर से यह मैसेज आया है जिसमें एक्सेल शीट पर 8 अध्यापकों को दिखाया गया है। जिसमें एक हिंदी पीजीटी , हिंदी टीजीटी , इंग्लिश टीजीटी , साइंस टीजीटी , गणित टीजीटी ,समाजिक टीजीटी , ड्राइंग और संस्कृत के अध्यापक हैं। लेकिन स्कूल में अभी तक इन अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है। हालांकि इन अध्यापकों के बारे में यह जानकारी नहीं है कि इन अध्यापक की नियुक्ति सरकार किस तरह से करेगी। उन्होंने बताया कि बच्चे 3 तारीख से बच्चों ने धरना शुरू किया था और आज 17 तारीख हो चुकी है लेकिन सरकार ने इस विषय में अभी तक कोई सुध नहीं ली है।

 प्रवीण कुमार सामाजिक अध्यापक , फरीदपुर राज्यकीय उच्च विद्यालय (उकलाना)

बूढ़े बुजुर्ग आदमी अपना धंधा छोड़ कै बच्चां नै आश्वासन देवैं सै । भगवान यू मारा भाई सरकार के बणग्या सै। हमने बेरा कोनी , हमने वोट दिए थे दूध प्याया था। हामनै न्यू कोनी बेरा था यू दूध नै पाडैगा । जे नयू बेरा होण्दा तो दूध कोनी पयावां थे। बूढणा नै अपने पिसां तै स्कूल बणाया था। आज इसे नै बाहर करण लागरया सै ग्रामीण – फरीदपुर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।