मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश की कल होगी जमीन नीलाम

Auction

कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल पर हत्या के कई संगीन मामले दर्ज

बादली में ईशापुर (दिल्ली) रोड पर है एक कनाल 4 मरले की जमीन

बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस प्रशासन ने मोस्ट मांटेड अपराधी मैनपाल की जमीन नीलाम करने के आदेशों पर काम शुरू किया है। नीलामी कल शनिवार, 10 सितंबर को हागी। इसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई है। हत्या जैसे कई संगीन मामलों में उम्र कैद की सजा होने के बाद से फरार चल रहे मैनपाल बादली को पकड़ने को लिए पुलिस के प्रयास नाकाम रहे हैं। इसीलिए पुलिस ने जमीन नीलाम करवाने के लिए न्यायालय से आदेश हासिल किए हैं। तहसीलदार श्रीनिवास ने बताया कि मैनपाल की बादली में ईशापुर (दिल्ली) रोड स्थित एक कनाल 4 मरले जमीन की नीलामी है। इसके लिए प्रवीन पटवारी की देखरेख में गांव में मुनादी करवाई गई और संबंधित अन्य विभागीय काम किया जा रहा है।

पैरोल से वापिस जेल नहीं पहुंचा तो पांच लाख रखा इनाम

मैनपाल जेल से परोल पर आया था और 29 अगस्त 2018 को वापिस जेल नहीं पहुंचा। पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में पुलिस ने गांव की गलियों और चौक, चौराहों पर फोटो के साथ पोस्टर भी चिपका दिए। क्षेत्र में अपराध का बादशाह बने मैनपाल का पिछले करीब साढ़े तीन साल से कोई सुराग नहीं है। जुलाई 2018 में उसकी पैरोल को मंजूरी मिली थी। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वापिस जेल नहीं पहुंचा। 45 वर्षीय मैनपाल अविवाहित है। वे तीन भाई और दो बहनें हैं।

यह भी पढ़ें:- मकान की छत गिरने से छात्रा की मौत

मैकेनिक से मोस्ट वांटेड तक

कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल पर हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। उस पर जेल में भी हत्या का आरोप है। मैनपाल शुरू में ट्रैक्टर ठीक करने का काम सीखता था मगर सन 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते अपराध जगत का बादशाह बन गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।