Twitter News: X (ट्विटर) का दिल बना अब ‘दरिया’ यूजर्स के लिए कमाई का जरिया

Twitter News
Twitter News: X (ट्विटर) का दिल बना अब ‘दरिया’ यूजर्स के लिए कमाई का जरिया

Twitter New Shortlisting Feature: आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो यूट्यूब पर मोटी कमाई करते होंगे और साथ में ही मनोरंजन भी। ऐसे ही लोगों के लिए अब ट्विटर भी कमाई का जरिया बन गया है। यूट्यूब की तरह ही अब ट्विटर पर भी मोटी कमाई करने का मौका मिल रहा है। यह कमाई करने के लिए आपको सिर्फ ट्विटर की कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा, वो शर्तें क्या हैं और कैसे आप ट्विटर से कमाई कर सकते हैं वो सब इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं। ट्विटर ने इस संबंध में Ads रेवेन्यू भी यूजर्स के साथ शेयर करना शुरू कर दिया है। Twitter News

ट्विटर जिसे अब X के नाम से जाना जाता है, पर बहुत से लोग मोटी कमाई कर रहे हैं और बता दें कि ये मोटी कमाई X पर दिखने वाले ऐड़स के बदले में मिल रही है। ये सब उसी प्रकार है जैसे यूट्यूट क्रिएटर्स के साथ अपने एड रेवेन्यू शेयर करता है, इसी तरह अब X भी ऐसा ही कर रहा है। इसी के मद्देनजर ट्विटर पिछले एक सप्ताह से ऐसे स्क्रीनशॉट्स से अटा पड़ा है, जो ये बता रहा है कि यूजर्स को X से कितनी कमाई हो रही है।

Twitter News
Twitter News: X (ट्विटर) का दिल बना अब ‘दरिया’ यूजर्स के लिए कमाई का जरिया

इन स्क्रीनशॉट्स का मतलब ही यह है कि यूजर्स बता रहे हैं कि हमें X से इतनी कमाई हुई है। कई X यूजर्स तो अपनी इतनी कमाई देखकर हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि यहां इंन्टा और यूट्यूब से भी ज्यादा कमाई हो रही है। खास बात यह रही कि X पर कमाई करने के लिए किसी तरह का वीडियो या कोई रील्स नहीं बनानी पड़ती बल्कि ट्विट के view count 15 मिलियन से ज्यादा होने चाहिएं। इतने ज्यादा व्यू काउंट ही इतनी ज्यादा कमाई दे रहे हैं।

इन व्यूज के आधार पर ही बहुत से यूजर्स के अकाउंट्स में पिछले 3 महीने से लाखों रुपये आए हैं। इसलिए आपकी जानकारी के लिए ये बताया जा रहा है कि अब X (ट्विटर) से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के माध्यम से यूजर्स के ट्विट्स के रिप्लाई में दिखने वाले एड्स के बदले में पेंमेंट मिलेगी। X (ट्विटर) के मोनोटाइजेशन की घोषणा एलन मास्क द्वारा पहले ही की जा चुकी है। पिछले महीने ही इस प्लेटफार्म पर रेवेन्यू भेजना शुरू कर दिया गया था। इसी के तहत कंपनी ऐड्स के आने वाले पैसों का एक हिस्सा यूजर्स के साथ शेयर कर रही है। इंडिया में भी बहुत से ऐसे यूजर्स को पेमेंट मिल रही है, जिसके लिए X कुछ शर्तों को पूरा करने की बात कह रहा है। उसी के आधार पर आपको X (ट्विटर) आपके खाते में पैसे भेजेगा।

ये हैं वो शर्ते:- ट्विटर के अनुसार सबसे पहले X का ब्लू सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। इस सब्सक्रिप्शन के अनुसार ही यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज मिलेगा। साथ यूजर्स के पास कम से कम 15 करोड़ इम्प्रेशन उनके कंटेंट पर होने चोहिएं। ये इंम्पे्रशन 3 महीने में ही होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं इसी के साथ क्रिएटर के पास 500 फॉलोअर्स होने अनिवार्य हैं। X ने मोनेटाइजेशन को शुरू करते हुए यह भी बता दिया था कि यूजर्स के पास एक नया इनकम सोर्स होगा। X ने इसे भारत सहित दुनियाभर के सभी कारण जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे ले सकते हैं यूजर्स पैसे: X से जो क्लेम किया जा सकेगा, उसे पाने के लिए सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जोकि साइड मेन्यू में मिल जाएगा। यहां आपको Join and Setup Payouts का Option मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे, जोकि एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है। इसके द्वारा ही यूजर्स अपनी पेमेंट को विड्रो करा सकेंगे। बता दें कि इसके लिए यूजर्स को अपना अकाउंट सेटअप करना होेगा, जिससे यूजर्स समय-समय पर अपने पैसे निकाल सकेंगे।

Diabetes Symptoms: ये 11 संकेत बताते हैं कि आप हो सकते हैं डायबिटीज का शिकार