बच्चे से मारपीट करने वाला टीचर निलंबित

Fazilka News
निलंबित टीचर को शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए लेटर की तस्वीर।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

  • बच्चे के परिजनों ने कहा, टीचर का कोई कसूर नहीं, मामले की हो रही जांच | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। अबोहर की ढाणी कड़ाका के एक सरकारी स्कूल में एक अध्यापक द्वारा बच्चे को थपड़ मारने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने वीडियो पर कड़ा संज्ञान लिया है और जिले के शिक्षा अधिकारी ने वीरवार को एक आदेश जारी करते हुए उक्त अध्यापक को निलंबित कर दिया है।वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राकेश नारंग ईटीटी अध्यापक को बच्चों के प्रति गलत रवैया रखने व ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। Fazilka News

इससे पहले बुधवार को उपरोक्त अध्यापक की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह बच्चे को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद यह मामला विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचा जिसकी जांच पड़ताल के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। उधर ढाणी कड़ाका सिंह निवासी तीसरी कक्षा के बच्चे के पिता कृष्ण सिंह ने कहा है कि उनका बच्चा घर में उनका कहना नहीं मानता था व न ही स्कूल का काम करता था। यहां तक घर में गालियां निकालने लगा था।

इस बच्चे को सुधारने के लिए उन्होंने स्कूल के अध्यापक से शिकायत की व अपने सामने ही अध्यापक से बच्चे को थप्पड़ लगवाए, ताकि वह थोड़ा सुधरे। कृष्ण सिंह का कहना है कि इसमें अध्यापक का कोई कसूर नहीं है व न ही अध्यापक से उनको किसी तरह की कोई शिकायत है। वह न ही अध्याापक के खिलाफ कोई कार्रवाई करवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो किस ने बनाई व कैसे वायरल इस बारे तो उन्हें नहीं पता। Fazilka News

कृष्ण सिंह ने यह भी कहा कि उनके घर के पास ही ढाणी कड़ाका सिंह में भी सरकारी स्कूल है लेकिन वह अपने बच्चे को घर से दो किलोमीटर दूर ढाणी जीता सिंह के स्कूल में इस लिए पढ़ने भेजता है कि वहां पढ़ाई अच्छी है।

अध्यापक राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अभिभावक के कहने पर ही उनके सामने ही बच्चे को डरावा दिया था। फिलहाल इस पूरे में मामले में शिक्षा विभाग द्वारा जांच की जा रही है। जबकि अध्यापक को हैडर्क्वाटर जिला शिक्षा अधिकारी में नियुक्त किया गया है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– अबोहर के बस स्टैंड बाजार में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ने का किया प्रयास