तिरुवल्लूर में देखने को मिला अध्यापक प्रेम

Teacher, Love, To, See, Thiruvallur

अध्यापक का हुआ तबादला तो धरने पर बैठे स्टूडेंट्स

तमिलनाडु, एजेंसी।

तमिलनाडु में तिरुवल्लूर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर-स्टूडेंट्स के बीच का अनुठा प्रेम देखने को मिला। तिरुवल्लूर जिले के सरकारी स्कूल में एक अध्यापक के तबादले के आदेश जारी हुए। जिसके बाद से स्कूली बचचों में उदासी ने अपना घर बना लिया, अध्यापक के तबादले से सभी बच्चे खासे नाराज थे। बच्चों का कहना था कि उनके अधयापक का तबादला न किया जाए।

लेकिन स्कूल प्रशासन ऐसी किसी मांग का समर्थन नहीं कर रहा था। इसी दौरान जब अध्यापक के वहां से जाने का समय आया तो बच्चों ने उनको रोक लिया, बच्चे धरना देने को तैयार हो गए, अपने प्रिय अधयापक को रोकने के लिए किसी ने अधयापक के स्कूटर की चाबी निकाली तो किसी ने अध्यापक का बैग छीना ताकि वे वहां से न जाए।

रोकने के लिए किसी ने स्कूटर की चाबी छिपाई, किसी ने छीना बैग
10 दिन के लिए रुका ट्रांसफर

कुछ स्टूडेंट्स तो उनसे लिपटकर रोने लगे जिससे खुद अध्यापक भी भावुक हो गए। इस स्थिती को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उनका ट्रांसफर 10 दिन के लिए टाल दिया। वेल्लिग्राम के गवर्नमेंट हाईस्कूल में अंग्रेजी के टीचर जी. भगवान पिछले चार साल से क्लास 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते आए हैं।

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।