Sangaria News: मानसिक रोगियों और बेसहारों का सहारा बने डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Sangaria News
मानसिक रूप से परेशानी की हालत में मिला एक और युवक, परिजनों की तलाश

Sangaria News: बेसहारा की स्वजन की तरह देखभाल

  • मानसिक रूप से परेशानी की हालत में मिला एक और युवक, परिजनों की तलाश

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। लंबे समय से सेवा और सौहार्द की मिसाल बने ये डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भाई विक्षिप्तों और बेसहारों का सहारा बने हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई इंसानियत मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे मंदबुद्धि की सार संभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रात: रेलवे स्टेशन संगरिया पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार महेश गोयल इन्सां को एक लावरिस हालत में मंदबुद्धि दिखाई दिया तो महेश इन्सां ने उक्त व्यक्ति की सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां को दी।

सेवादार भाई ने मौके पर आकर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। उसने अपना नाम विपन पुत्र रतन लाल निवासी चितावा नागोर राजस्थान बताया। मानसिक रूप से परेशानी की हालत में वह जहां तक कैसे पहुंच गया उसे कुछ पता नहीं है। ऐसे में सेवादार भाइयों ने उसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसे नाम चर्चा घर रतनपुरा में लाया गया। सबसे पहले नहला कर उसके कपड़े बदले। जिसके बाद उसे भरपेट भोजन खिलाया। सेवादार भाई विनोद हांडा ने उसकी कटिंग व शेव की।

इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, निंदी सोनी इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, अमरा राम इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां सहित अन्य सेवादारों का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:– Agniveer: अग्निवीर वायु भर्ती की अंतिम तिथि कल