एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, जानें, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Update
Weather Update

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और हिमपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 फरवरी की शाम से 03 मार्च की सुबह तक बारिश और हिमपात हो सकती है। मैदानी इलाकों में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली, गरज और तेज हवाएं चल सकती है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात भी हो सकता है। अगले 2 दिन जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है।

आगामी 01 और 02 मार्च को मैदानी इलाकों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर में छिटपुट से व्यापक रूप से हल्की बारिश या हिमपात बीच कश्मीर में बादल छाए रहेंगे। मौसम कार्यालय ने कहा कि जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई है। गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट से भी आज हल्की बर्फबारी की खबर मिली है।

पिछले 24 घंटों के दौरान आज सुबह साढ़े आठ बजे तक श्रीनगर में 0.5 मिमी बारिश हुई, जबकि गुलमर्ग में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 7.7 डिग्री अधिक रहा, जबकि इस मौसम में यह सामान्य से 11.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।