13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ ग्रामीण

Kairana News
सांकेतिक फोटो

पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच शुरू की

धमतान साहिब ( सचकहूँ / कुलदीप नैन)। गांव दाता सिंह वाला जिला (Dhamtan Sahib) जींद निवासी जोगिंदर से 13 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने जोगिंदर से कनाडा में फंसे होने का झूठा खेल रचकर इस लूट को अंजाम दिया। साइबर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में जोगिंदर ने बताया कि वह गांव दाता सिंह वाला का रहने वाला है वह एक किसान है और खेती बाड़ी का काम करता है। उसके पास 29 मार्च को व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आती है। सामने वाला शख्स उसके किसी रिश्तेदार का नाम लेकर कहता है कि मैं आपका पुराना रिश्तेदार हूं। आरोपी कहता है कि आप मुझे अकाउंट नम्बर भेज दो, मैं कनाडा से आपके अकाउंट में पैसे भेजुगा, इस पर जोगिंदर आरोपी को अपना अकाउंट नंबर भेज देता है।

कुछ देर बाद आरोपी जोगिंदर को 13 लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर की एक रसीद भेजता हैं। कुछ घंटे बाद ही उसी नंबर पर वापस व्हाट्सएप कॉल आती है, आरोपी कहता है कि वह कनाडा में फस गया है और यहाँ से निकलने के लिए उसे पैसे वापस चाहिए। जोगिंदर वापिस दो बार में अलग अलग खातों में उसे कुल 12 लाख 84 हजार रुपए ट्रांसफर कर देता है। उसके बाद जब जोगिंदर अपने भाई को रसीद दिखाता है तो उसका भाई उसे बताता है कि यह रसीद तो नकली है। इसके बाद किसान को अहसास होता है कि उसके साथ ठगी हुई है। किसान जोगिंदर की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।