चंडीगढ़ से किराये पर लाए गाड़ी, ओढां में आकर चालक से पिस्तौल की नोक पर गाड़ी व नकदी लूटी

Sirsa News
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में गाड़ी में सवार होते अज्ञात लोग।

ओढां (सच कहूँ/ राजू)। चंडीगढ़ से ओढां के लिए गाड़ी किराये पर लेकर आए 3 युवक चालक को पिस्तौल दिखाकर नकदी व गाड़ी लूट ले गए। सूचना के बाद ओढां पुलिस (Odhan Police) ने जिलाभर में नाकाबंदी करवाते हुए काफी दौड़-धूप की, लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे। इस संबंध में ओढां पुलिस ने चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में फिरोजपुर (पंजाब) निवासी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ में अपनी गाड़ी किराये पर चलाता है। Sirsa News

उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में बस अड्डे पर मौजूद था। इसी दौरान 3 युवक उसके पास आए और ओढां के लिए 6 हजार रुपये में गाड़ी किराये पर ली। जितेन्द्र सिंह के मुताबिक शनिवार रात्रि करीब 10 बजे जब वे गांव ओढां से घुंकावाली रोड पर पहुंचे तो एक युवक ने उल्टी आने की बात कहकर गाड़ी रुकवा ली। इसी दौरान तीनों युवक गाड़ी से नीचे उतर गए। जितेन्द्र ने बताया कि एक युवक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और दूसरे ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानते हुए उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया। युवकों ने उसकी जेब से करीब 4 हजार रुपये की नकदी निकाल ली और उसकी गाड़ी लेकर गांव घुंकावाली की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद उसने जैसे-तैसे कर पुलिस को सूचना दी।

जितेन्द्र ने बताया कि तीनों युवकों में से 2 युवकों ने सिर पर पगड़ी बांधी हुई थी। वहीं सूचना के बाद ओढां पुलिस ने काफी दौड़-धूप की, लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ओढां में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने उस पैट्रोल पंप की भी फुटेज जुटाई है जहां रास्ते में चालक ने गाड़ी में तेल डलवाया था। फुटेज में तीनों युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने जितेन्द्र की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– नकली सीबीआई अफसर बनकर आंगनवाड़ी वर्कर से 3.10 लाख ठगे