UP: मैनपुरी में टूरिस्ट बस पलटने से 17 की मौत, 30 घायल

UP: 17 Killed, 30 Injured, Tourist, Bus, Reversal, Mainpuri

मैनपुरी (एजेंसी)। 

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।  यहां एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज के लिए जा रही थी।  ये हादसा मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास हुआ है। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही यूपी में ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ था।

सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास रोडवेज़ की बस ने 7 लोगों को कुचल दिया था।  इनमें से 6 छात्र थे जबकि एक टीचर था।  इनकी मौके पर ही मौत हो थी।  बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी खराब होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से इन्हें कुचल दिया।

सभी लोग संत कबीर नगर के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।