त्राल मुठभेड़: सुरक्षाबलों का अभियान फिर शुरू

Trail Encounter

श्रीनगर 05 मार्च (एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादियों के खिलाफ अपना फिर अभियान शुरु किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) , जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के जवानों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद त्राल के मीर मोहल्ला में सोमवार की शाम घेराबंदी और तलाश अभियान शुरु किया था। सुरक्षा बलों के जवान इलाके में बढ़ने लगे , तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी।

उन्होंने बताया कि जिस मकान के भीतर से आतंकवादी गोलाबारी कर रहे थे उसे सुरक्षा बलों ने विस्फोट से उड़ा दिया, जिसके बाद मकान में आग लग गयी। सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकवादी इस क्षेत्र में छुपे हो सकते है। आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल के जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने अपना अभियान फिर शुरु किया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।