पानी चोरी पर शहरवासियों में आक्रोश

People, Angry, Water, Theft, Rajasthan

गंदा पानी पीने को मजबूर है वार्डवासी

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। जलदाय विभाग में पानी चोरी की घटनाओं के लेकर शहरवासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जिसके कारण कुछ दिन पूर्व एक वार्ड में अधिकारियों के आगे महिलाओं ने खाली मटके फोड़े, प्रदर्शन किया, लेकिन समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। शहर में जगह-जगह से पाईप लाईन क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिसके कारण घरों में बदबूदार एवं मटमेला पानी जाता है। लेकिन मजबूरन वार्डवासियों को वही गंदा पानी पीना पड़ता है।

डिग्गियों से टैंकरों द्वारा भर रहे है पानी

शहर में जीतने भी टैंकर है, सभी पानी वाटर वर्क्स की डिग्गियों से सरेआम भरकर ला रहे हैं। लेकिन जब अधिकारियों को इसके बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि उसको हमारे सामने लाओ हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन जब इनको कार्यवाही ही करनी है तो जब डिग्गियों से पानी चोरी करते हैं तब क्यूं नहीं करते हैं। तब तो अपनी जेब में कमीशन डाला फिर चाहे जितना मर्जी पानी भर लो कोई नहीं जांच पड़ताल करता है। विभाग की सभी कारगुजारियों को जब जांच पड़ताल की गई तो सारा घटनाक्रम सामने आ गया। जलदाय विभाग में किसी भी शहरवासी को शिकायत हो तो आरोपी को उनके सामने पकड़कर पेश करोगे तो कार्यवाही होगी अन्यथा अधिकारियों के हाथ में कुछ भी नहीं है।

वार्डवासियों के लगाए आरोप

वहीं शहर के कई वार्डों में जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध कनेक्शन कर अच्छी खासी रकम ऐेंठ रहे हैं। अधिकारियों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा कि वास्तव में ऐसा हो रहा है इस मामले में एक कर्मचारी को फटकार लगाई है और दूसरे को निलम्बित करने की कार्रवाई चल रही है। वहीं पानी के बारे में जानने पर कहा कि नियम के अनुसार प्रतिदिन एक घण्टे पानी छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन पानी की कमी के कारण एक या दो दिन के बाद छोड़ दिया जाता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।