घने कोहरे और सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी

Cold

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। समूचे उत्तर भारत में इन दिनों बफीर्ली हवाओं और घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित रहा तथा रेल, हवाई और सड़क यातायात पर असर पड़ा। पिछले कई दिन से शीतलहर, सर्द दिन और कोहरे से झरना सा झड़ता रहा, जिससे लोगों को हाड़कंपाती सर्दी से दो चार होना पड़ा।

मौसम में गलन के कारण काम करना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि मौसम खुश्क बना हुआ है। मौसम केन्द्र ने अगले दो दिनों तक शीतलहर, कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना जताई है। मंगलवार को भी अपराह्न तीन बजे तक मौसम नहीं खुल सका। कड़ाके की ठंड के चलते हिसार तथा नारनौल का पारा दो डिग्री, बठिंडा तीन डिग्री, रोहतक, भिवानी और फरीदकोट का पारा चार डिग्री, हलवारा, लुधियाना ,पटियाला और करनाल का पारा क्रमश: छह डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।