प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण का निधन

Technical Education Minister Kamal Rani Varun passed away
लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण का रविवार को निधन हो गया। वह 62 साल की थी। कानपुर में घाटमपुर की विधायक श्रीमती वरूण को कोरोना संक्रमण के कारण पिछली 18 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु का कारण कोरोना है अथवा किसी अन्य बीमारी की वजह से उनकी मृत्यु हुयी है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। श्रीमती वरूण 11वीं और 12वीं लोकसभा में कानपुर की सांसद रह चुकी है। केबिनेट मंत्री के निधन से व्यथित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपना अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया है। उन्होने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये ट्वीट किया “ उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है। प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति।” सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वरूण कानपुर के बर्रा क्षेत्र की निवासी थी। उनका अंतिम संस्कार कानपुर में कोविड प्रोटोकाल के तहत किया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।