बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ

Steve Smith Will Not Play In Bangladesh Premier League

बीसीबी ने नहीं दी मंजूरी , अगले साल पांच जनवरी से आठ फरवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

ढाका, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बांग्लादेश क्रिकेट लीग (बीपीएल) में नहीं खेल पाएंगे। लीग (Steve Smith Will Not Play In Bangladesh Premier League) के नियमों में उल्लंघन न हो इसलिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह फैसला लिया है। स्मिथ ने बीपीएल की फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस के साथ करार किया था। कोमिला विक्टोरियंस ने उन्हें श्रीलंकाई बल्लेबाज असेला गुणारत्ने की जगह साइन किया था। लीग का एक नियम बना स्मिथ की राह का रोड़ा: बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए गए स्मिथ के बीपीएल में खेलने में वह नियम आड़े आ गया, जिसके तहत रिप्लेसमेंट के तौर पर उसी के साथ करार किया जा सकता है, जिसका नाम खिलाड़ियों के शुरुआती ड्राफ्ट में शामिल रहा हो। स्मिथ के मामले में ऐसा नहीं था। हालांकि, स्मिथ के साथ करार करने को लेकर रियायत दी गई थी, लेकिन लीग की अन्य टीमों ने इस पर ऐतराज जताया।

खिलाड़ियों के शुरुआती ड्राफ्ट में शामिल नहीं था स्मिथ का नाम, इसलिए बीसीबी ने लिया फैसला

इसके बाद टीमों ने बीपीएल की गर्वनिंग काउंसिल के साथ बैठक की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद मामले को (Steve Smith Will Not Play In Bangladesh Premier League) बीसीबी के पास भेजा गया था। विक्टोरियंस के मुख्य कार्यकारी एकेएम जकी ने शुक्रवार को बताया, ‘हां वे हमारे लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस संबंध में गुरुवार देर रात हमें ईमेल मिला।’ फ्रेंचाइजी से जुड़े सूत्र के मुताबिक, फैसले पर पुनर्विचार के लिए विक्टोरियंस बीसीबी को पत्र लिख सकती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को टूर्नामेंट के लिए यहां पहंचना था। विक्टोरियंस में शामिल पाकिस्तान के शोएब मलिक अपने देश की टीम से जुड़ गए हैं, क्योंकि उन्हें वनडे सीरीज के लिए द. अफ्रीका दौरे पर जाना था। यह वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।