World Standards Day: विश्व मानक दिवस पर ‘बेहतर विश्व हेतु साझा द्रष्टिकोण’

Jaipur News
World Standards Day: विश्व मानक दिवस पर मानक उत्सव आयोजित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। World Standards Day: भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक दिवस पर मानक महोत्सव के अंतर्गत जयपुर में ‘बेहतर विश्व हेतु साझा द्रष्टिकोण’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने किया। Jaipur News

विजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सब को विभिन्न मानको के लिए आम लोगो को जागरूक करने के लिए प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। आईएसआई मार्क का हेलमेट के उपयोग के बारे में पुलिस और भारतीय मानक ब्यूरो नें संयुक्त रूप से अभियान चलाया है। सिंह ने बताया कि जागरूकता के साथ साथ हेलमेट की विक्रय करने वाले दूकानदारों को भी मानको से संबन्धित कानूनी जानकारी दी गयी। सिंह ने स्वास्थ्य सहित आयुर्वेद के क्षेत्र में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक स्थापित करने की पहल को एक अच्छा कदम बताया। Rajasthan News

विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक, ऋतु शुक्ला ने कहा की शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी भारतीय मानक ब्यूरो और अन्य संस्थाओं को विभिन्न मानको के बारें में जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। उन्होने सोशल मीडिया के उपयोग पर बल देते हुये कहा कि मानक जागरूकता संबंधी रील्स बनानी चाहिए ताकि आम उपभोक्ता तक पहुँच सके। बीआईएस ऐप में उपलब्ध गुणवत्ता कि जानकारी देते हुये ऋतु शुक्ला ने कहा कि मोबाइल उपभोक्ता इसको अधिक से अधिक डाउनलोड करे, इस संबंध में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर और यूनिट प्रमुख (आर्थोपेडिक्स) व नोडल अधिकारी- ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम आने वाले उपकरणो का भी मानिकीकरण होता है मानिकीकरण भी एक सतत प्रक्रिया है जो आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित होती रहती है।

भारतीय मानक ब्यूारो कि प्रमुख कनिका कालिया ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न क्षेत्रों में 21000 मानक तय किए हैं। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में 1500 मानक निर्धारित किए गए हैं। अन्तरर्राष्ट्रीकय मानकीकरण संस्था्न आई.एस.ओ., आई.ई.सी. एवं आई.टी.यू. द्वारा वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2030 तक प्रति वर्ष मनाया जा रहे विश्व. मानक दिवस की विषय वस्तुै को ह्यह्णसतत विकास लक्ष्यरह्यह्ण रखा गया है। यह कैम्पैन जयपुर और अजमेर जिले में चलाया जा रहा है।

तकनीकी सत्र में निदेशक, सिपेट, संजय चौधरी एवं निदेशक, एमएसएमई (डीआई), वी.के. शर्मा, आईएचएमआर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ प्रह्लाद राय सोढानी और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डॉ पुनीत चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला में बीआईएस के लाइसेंसधारी इंडस्ट्री, स्टेण्डर्ड्स क्लब मेम्बर एंड मेंटर, रिसोर्स पर्सन, कंज्यूमर ऑर्गेनाइज़ेशन इत्यादि का भी गुणवत्ता के संवर्धन में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान किया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!