शेयर बाजार में भूचाल

share-market

सवा दो फीसदी से अधिक लुढ़के प्रमुख सूचकांक

मुंबई (एजेंसी)। देश में एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने से फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाए जाने की आशंका में सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल आ गया, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांकों में सवा दो फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 9 अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50020.91अंक पर खुला, लेकिन देखते ही देखते यह करीब 1500 अंकों की गिरावट लेकर 48638 .62 अंक पर आ गया। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स 50028.67 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से यह 48638.62 अंक तक लुढ़क गया। अभी सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत अर्थात् 1188.05 अंक टूट कर 4884 1.78 अंक पर कारोबार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14837.70 अंक पर खुला। खुलते ही यह 14849.85 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में 14479.30 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 323.10 अंक अर्थात् 2.17 फीसदी टूट कर 14544. 25 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स क्या है?

सेंसेक्स, मुंबई शेयर बाजार में रजिस्टर्ड और मार्केट कैप के हिसाब सबसे बड़ी 30 कंपनियों को ही इंडेक्स करता है। सेंसेक्स के घटने बढ़ने से ये पता चलता है की देश की बड़ी कंपनियों को लाभ हो रहा है या हानि हो रही है। सेंसेक्स की शुरूआत 1 जनवरी, 1986 से हुयी थी। इसमें जो तीस कंपनियां शामिल होती है, वो बदलते रहती है, इन 30 कंपनियों को चुनने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। 30 कंपनियों को इंडेक्स करने के कारण इसे बीएसई 30 के नाम से भी जानते है।

निफ्टी क्या होता है?

निफ्टी दिल्ली स्थित शेयर बाजार एनएसई का सूचकांक है। एनएसई का फुल फॉर्म है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आॅफ इंडिया। निफ्टी में 50 कंपनियां शामिल होती है। इसकी शुरूआत नवंबर 1994 को हुई थी। निफ्टी शब्द- नेशनल और एनएसई से मिलकर बना है। यहाँ फिफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 50 कंपनियों के लिए है। ये पचासों कंपनिया देश के 12 अलग-अलग सेक्टर से चुनी जाती है, निफ्टी के घटने-बढ़ने से सेंसेक्स के तरह ही बाजार के रुख का पता चलता है। निफ्टी को निफ्टी 50 के नाम से भी जानते हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है?

  • सेंसेक्स की शुरूआत 1986 से हुई थी जबकि निफ्टी की शुरूआत 1994 को हुई।
  • सेंसेक्स, बॉम्बे(मुंबई) स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है जबकि निफ्टी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स हैं।
  • सेंसेक्स में 30 कंपनियां शामिल होती है, जबकि निफ्टी में 50 कंपनियां शामिल होती हैं।
  • सेंसेक्स का बेस इयर 1978-79 है, जबकि निफ्टी का बेस इयर 1995 हैं।
  • सेंसेक्स की बेस वेल्यू 100 है, जबकि निफ्टी की बेस वेल्यू 1000 हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।