सेक्रेटी ने सहकारी सभा को लगाई 30 लाख की चपत

Fraud 

रिकॉर्ड की जांच में हुआ खुलासा, पुलिस ने किया मामला दर्ज | Fraud

  • अधिकारियों के कई बार हिसाब मांगने का नहीं देता था जवाब

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। गिद्दड़बाहा की दी न्यू सहकारी कृषि सभा में कार्य करने वाले सेक्रेट्री ने ही रिकार्ड में गोलमाल  (Fraud) करते हुए सहकारी सभा को 30 लाख रुपये की चपत लगा डाली। इसका खुलासा उसकी बदली के बाद रिकार्ड की जांच पड़ताल के दौरान हुई। हालांकि विभाग ने उसे सस्पेंड करने के साथ ही उसकी जमीन व कोठी सरकार के नाम अटैच कर दी है। पुलिस ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सहकारी सभा के प्रधान बलराज सिंह व सदस्य सतपाल मान ने बताया कि सहकारी सोसायटी में राजिंदर सिंह सेक्रेट्री था। वह 31 अगस्त 2018 को यहां से दलकर गांव छत्तेआणा चला गया। उसने आज तक सोसायटी का कोई हिसाब नहीं दिया और न ही नए सेक्रेट्री सुखदीप सिंह को मांगने पर सोसायटी का चार्ज दिया। बार-बार मांगने पर जब कोई हिसाब नहीं दिया तो उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों को कर दी। जिस पर सेक्रेट्री को नोटिस देकर सात दिन में हिसाब देने को कहा। लेकिन फिर भी उसने कुछ नहीं किया। उन्होंने खुद ही क्लस्टर प्वाइंट पर हिसाब किया जिसमें रजिंदर सिंह का 29 लाख 87 हजार 203 रुपये का गबन पाया गया।

माई भागो स्कीम में भी हेराफेरी | Fraud

किसानों ने बताया कि उन्होंने सोसायटी के पैसे भरे हैं और सोसायटी की कापी पर सेक्रेट्री ने खाते क्लीयर कर दिए। जबकि सोसायटी के रिकार्ड या बैंक में यह पैसा जमा नहीं करवाया गया। जबकि जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिवार खाते क्लीयर करने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके खाते में बकाया खड़ा है। इसके अलावा माई भागो योजना के अधीन 25 हजार महिला को कार्य चलाने के लिए मिलता है उसमें भी कई हेराफेरी सामने आई है।

30 लाख रुपये का हुआ गबन | Fraud

  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभा के सहायक रजिस्ट्रार राजन गुरबख्श राय ने बताया कि जांच में 30 लाख रुपये के घपले के सबूत मिले हैं।
  • उनकी ओर से सेक्रेट्री को सस्पेंड करते हुए उसकी तीन एकड़ जमीन और एक कोठी को सरकार के नाम अटैच करवा दिया गया।
  • इस दौरान ही कुल मिलकर राजिदर सिंह ने 14 लाख 22 हजार 989 रुपये जमा करवा दिए।
  • 14 लाख 74 हजार 531 रुपये की राशि अभी भी बकाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।