1 क्विंटल 47 किलोग्राम पोस्त बरामद, एचएस सहित चार युवक गिरफ्तार

स्कॉर्पियो व इनोवा गाड़ी जब्त, डीएसटी के सहयोग से नोहर पुलिस की कार्यवाही

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की नोहर पुलिस ने गुरुवार को डीएसटी के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए 1 क्विंटल 47 किलोग्राम पोस्त बरामद किया। साथ ही स्कॉर्पियो व इनोवा गाड़ी जब्त कर हिस्ट्रीशीटर सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

इस विशेष अभियान की निरंतरता में नोहर पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गुरुवार को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जिला विशेष दल हनुमानगढ़ व सेक्टर नोहर नोहर के सहयोग से कार्यवाही करते हुए नोहर पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर जगत सिंह (25) पुत्र कुलदीप सिंह राजपूत के अलावा बिरमसिंह (25) पुत्र देवीसिंह राजपूत, भवानी सिंह (25) पुत्र भंवर सिंह राजपूत एवं शंकर सिंह (28) पुत्र बाघसिंह राजपूत चारों निवासी मेघाना बास पीएस नोहर को 1 क्विंटल 47 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। Hanumangarh News

साथ ही मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर आरजे 14 यूजे 4293 व इनोवा गाड़ी नम्बर एचआर 70 सी 9610 जब्त की। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विक्रम सिह चौहान के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह, एएसआई महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल टेकचंद, नारायण, कुलदीप व राजकुमार शामिल थे। इस कार्यवाही में डीएसटी हनुमानगढ़ व डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– घर की पेटी में रखे जेवरात-नकदी चोरी