धर्मशाला बनी खंडहर, कमरे की छत गिरी

Abohar News
धर्मशाला बनी खंडहर, कमरे की छत गिरी

खंडहर कमरे बने नशेड़ियों का अड्डा | Abohar News

  • कमेटी सदस्यों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से पुन: निर्माण करवाने की मांग की

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय जम्मूबस्ती व दाना मंडी (Dana Mandi) के पीछे बनी जवार हरिजन सभा धर्मशाला की पिछले कई वर्षों से देखरेख न होने से यह धर्मशाला खंडहर बनती जा रही है। आज ही उक्त धर्मशाला के एक कमरे की छत गिर गई। इस धर्मशाला की देखरेख के लिए बनी कमेटी के सदस्यों स्थानीय व जिला प्रशासन से इसका पुन: निर्माण करवाने की मांग की है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए यहां के पार्षद रिच्ची सिंह तथा कमेटी सदस्य नत्था सिंह, समीराभगत, सुखराज, नाजर मसीह, पन्नी सिंह ने बताया कि इस धर्मशाला का निर्माण गरीब हरिजन लोगों के लिए वर्ष 1974 में किया गया था, जिसका नींव पत्थर भूतपूर्व डिप्टी मिनिस्टर बलराम जाखड़ ने किया था।

उन्होनें बताया कि पहले इस धर्मशाला की देखरेख के लिए यहां पर एक कमरे में एक व्यक्ति रहकर इसकी देखभाल करता था लेकिन उसकी मौत के बाद अब कोई इसकी देखरेख नहीं करता। इसके तीन कमरों में से दो की हालत बेहद जर्जर है जबकि एक कमरे की छत आज गिर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के निकट रहने वाले रसूखदार लोगों ने धर्मशाला को जाने वाले रास्ते पर भी कब्जा कर रखा है। इस धर्मशाला के फिर से शुरु होने से आसपास के ऐरियों सराभा नगर, जम्मू बस्ती, सीडफार्म, अजीत नगर आदि के करीब 4000 लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। उन्होंने स्थानीय एवं जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि यह धर्मशाला नगर निगम के अंतर्गत आती है इसलिए इसका शीघ्र पुन: निर्माण करवाते हुए धर्मशाला के रास्ते पर हुए कब्जे को भी छुडवाया जाए। इसके लिए शीघ्र ही उनका एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर उन्हें इस संंबंधी अवगत करवाएगा। Abohar News

गौरतलब है कि धर्मशाला के खंडहर बनने से यह धर्मशाला पिछले काफी समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुकी है जिसमें अक्सर नशेड़ी किस्म के युवक छुपे रहते हैं। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के कमरों में सिरेंज, पन्ने व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें:– बढ़ने लगा डेंगू व मलेरिया का डंक