राजस्थान के इस विधायक ने गुरु जी के इस कार्य की प्रशंसा

rajasthan news

संगरिया ( सुरेन्द्र जग्गा)। ्रपूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डैप्थ मुहिम के तहत संगरिया की नई धान मंडी में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया नाम चर्चा में उमड़े जनसैलाब से ऐसा लग रहा था कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई डेप्थ मुहिम का असर होने लगा है और अब वह दिन दूर नहीं जब नशा मुक्त समाज की रचना होगी नाम चर्चा में उपस्थित समस्त साध संगत व आमजन ने हाथ उठाकर समाज को नशा मुक्त करने का प्रण किया नामचर्चा में कविराज भाईयों ने भी अपने भजनों के माध्यम से लोगो को नशे रूपी दानव से दूर रहने का संदेश दिया इसके अलावा पंडाल में लगी विशाल स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का प्रसारण किया गया।

वहीं संगरिया के विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की तरफ से जो नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वह अति सराहनीय है हमारे क्षेत्र के युवा इनका सहयोग करें ताकि क्षेत्र से नशा अपने पैर ना पसार सके जो लोग नशा करते हैं उनको चिन्हित कर उनका इलाज करवाना चाहिए और इस मुहिम में मैं हमेशा साथ जुड़कर कार्य करता रहूंगा।

जो प्रयास डेरा सच्चा सौदा कर रहा है वह काबिले तारीफ

पंचायत समिति डायरेक्टर विक्रम सिंह कलहरी का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा की नशा मुक्ति मुहिम के तहत जो कार्यक्रम हुआ है उसका क्षेत्र में बहुत असर होगा जो युवा नशे की दलदल में डूब चुके हैं उनको बाहर निकालने के लिए जो प्रयास डेरा सच्चा सौदा कर रहा है वह काबिले तारीफ है मेरी यहां भी जरूरत पड़ेगी मैं तन मन धन से इनके साथ हूं।

मिजार्वाली मेर की सरपंच दर्शन देवी ने भी इस नशा मुक्ति अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही नशों के खिलाफ रहा है। आज जो यह मुहिम देखने को मिल रही है जो जनता का सैलाब उमड़ पड़ा है इससे लगता है कि नशा’ जड़ से खत्म होगा।

नशा मुक्ति अभियान की सराहना

समाजसेवी राज किंगरा ने भी नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि संगरिया मंडी में ऐसा पहला कार्यक्रम हुआ जिसमें इतनी भीड़ देखने को मिली है डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के अलावा आमजन भी यहां आज नशो के खिलाफ जंग में अपना हिस्सा डालने पहुंचा अवश्य इस मुहिम का असर होगा और युवा नशे की दलदल से बाहर निकल पाएंगे।

डेरा सच्चा सौदा की 45 मेंबर कमेटी सेवादार बलजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने बरनावा प्रवास के दौरान समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए डैप्थ मुहिम का आगाज किया इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना है इस मुहिम के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।