अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कारागृह में जांची भोजन की गुणवत्ता 

Hanumangarh News
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कारागृह में जांची भोजन की गुणवत्ता 

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित अभियान की पालना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश (District and Session Judge) हरिओम अत्री के निर्देशन में प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (Additional District and Session Judge) धनपत माली ने सोमवार को जिला कारागृह (District Jail) का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धनपत माली ने कारागृह में निरूद्ध बंदियों से संवाद वार्ता कर कारागृह के भोजनालय का निरीक्षण करते हुए परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। साप्ताहिक निरीक्षण के पश्चात जेल परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान करते हुए आपराधिक गतिविधियों और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। Hanumangarh News

एक दिन में अस्सी हजार विद्यार्थी माता-पिता के नाम लिखेंगे ‘वोट पाती’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here