भाजपा के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं : राजीव शुक्ला

Promise 72 thousand people for the poor families

राहुल गांधी ने देश के हर निर्धन परिवार को 72 हजार की मदद देने का वादा किया

कानपुर (एजेंसी)। पूर्व संसदीय कार्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया कि विकास का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं है। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के नामांकन के अवसर पर यहां आये श्री शुक्ला ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा बौखला गयी है। भाजपा यह बात अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस गरीब, मजलू, बेरोजगार और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है।

यही कारण है कि भाजपा के लोग कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी पर उतारू हो गये हैं। उन्होने कहा कि एक तरफ भाजपा का तर्क है कि कांग्रेस उनकी नकल कर रही है। अगर वाकई उनका कहना सही है तो उन्हे इतना परेशान होने की जरुरत भी नहीं है। यह तो जनता बताएगी कि कौन किस विचारधारा पर काम कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के हर निर्धन परिवार को 72 हजार की मदद देने का वादा किया गया है जो भाजपा के लिए सिरदर्द बन चुका है।

 

 

indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।