शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व सेंट एमएसजी इंटरनेशनल स्कूल में हुए कार्यक्रम

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया बैसाखी पर्व

  • 12वीं आर्ट्स की कमल प्रिया को हेड गर्ल व वंशिका को चुना वॉइस हेड गर्ल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) में वीरवार को नव आगन्तुक छात्राओं और स्टाफ सदस्यों के लिए फ्रेशर वेलकम का आयोजन किया गया। साथ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बैसाखी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने की।

यह भी पढ़ें:– सतरंगी छल्ले में घिरा सूर्य बना चर्चा का विषय

फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्कूल के प्रवेश द्वार पर स्कूल प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्या ने नव आगन्तुक छात्राओं व अध्यापिकाओं का तिलक लगाकर, लड्डू खिलाकर और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर बच्चों का स्वागत किया। इससे पूर्व सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को बैड की मधुर धुनों पर स्कूल के प्रवेश द्वार तक लाया गया। इस अवसर पर 12वीं आर्ट्स की कमल प्रिया को हेड गर्ल व वंशिका को वॉइस हेड गर्ल चुना गया।

बैसाखी पर्व पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने दीप प्रज्वलित करके की। बाद में लीजा, नवप्रीत, निधि व दीपिका ने शुभ दिन है आज का स्वागत है आपका…, स्वागत गीत गाकर छात्राओं का स्वागत किया। जीवा, रजा, नव्या, प्रियल, रूही आदि ने पंजाबी वेशभूषा में पंजाबी कल्चर से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं व 12वीं से खुशबू, हुसनप्रीत, रिया व गुरवीन को परफेक्ट गर्ल के रूप में चुना गया। मेरी हाउस में गुरुमन्नत को कैप्टन, उज्जवल को वाइस कैप्टन, एकनूर, हुसनप्रीत, जैस्मिन, स्नेहा, जसप्रीत को परफेक्ट गर्ल के खिताब से नवाजा गया।

विद्यार्थियों को बताया बैसाखी का महत्व

सरसा। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (जूनियर विंग) (Saint MSG Glorious International School)  में फसलों के पकने और कटाई शुरू करने की खुशी में मनाया जाने वाला त्योहार बैसाखी का पर्व पारंपरिक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण को रंग बिरंगी झण्डियों, पंजाबी फु लकारी, पारम्परिक साजो सामान चरखा, चक्की, चूल्हा, मंजे, ढ़ोल आदि से सजाया गया। सभी विद्यार्थी और शिक्षक भी पारंपरिक पीले रंग के परिधानों में सज रहे थे। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यापिका नवनीत कौर इन्सां ने बैसाखी त्यौहार के महत्व और इस दिन की प्रमुख घटनाओं जैसे फसलों की कटाई की शुरूआत संबंधी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पंजाबी वेशभूषा में बैसाखी त्योहार की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या ऊषा कुमारी व एडमिशन कोआॅर्डिनेटर मीनू सबरवाल, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।