बी0आई0टी0 संस्थान में विश्व ह्रदय दिवस पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Miranpur News
भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स में विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर एक गोष्टि का आयोजन किया गया।

मीरापुर (सच कहूँ न्यूज)। भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स में विश्व ह्रदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर एक गोष्टि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के छात्रों ने चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें ह्रदय को स्वस्थ कैसे रखे। इस विषय पर छात्रों ने चित्रों के माध्यम से प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता जी, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ सचिन सिंघल, डॉ कावेंद्र यादव, डॉ शीतल राजपूत कार्यक्रम की संयोजिका अंशिका अग्रवाल एवम संयोजक डॉ वतन ने छात्रों के चार्टों का अवलोकन किया। Miranpur News

डॉ अजय गुप्ता जी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमे अपने हार्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह हमारे शरीर का ईंजन है। जब तक हमारा ह्रदय स्वस्थ रूप से कार्य कर रहा है तब तक हम स्वस्थ है। अपने ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए हमे अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। Miranpur News

डॉ सचिन सिंघल ने कहा कि अव्यवस्थित जीवन शैली और असंतुलित खान-पान की वजह से ह्रदय रोगियों की संख्या विश्व मे तेजी से बढ़ी है।

डॉ कावेंद्र कुमार ने कहा कि भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगो को अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने का मौका नही मिलता। साइंस क्लब के छात्रों ने एक ड्रोन की सफल उड़ान कराकर उसकी विशेषताओं के संदर्भ में बताया। यह ड्रोन सैटेलाइट से नियंत्रित किया गया। ड्रोन ने जिस जगह से उड़ान भरी उसी स्थान पर सुरक्षित लैंडिंग भी की। ड्रोन को बनाने में मोहम्मद उमेद, मोहम्मद यासिर,मोहम्मद रियान एवम अजय कुमार आदि की अहम भूमिका रही। Miranpur News

मॉडल प्रदर्शनी में अक्षित सहरावत, सलौनी, मुकुल विजेता रहे। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के डा0 संदीप दरबारी, राजू मौलिक, अंकुर चंद्रा, विकाश भारद्वाज, सोनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– …जब भेड़ों ने चढ़ा ली भांग तो फिर ऐसा हुआ असर कि…