ओपीडी पर्ची नहीं कटने से परेशान होते रहे मरीज व परिजन

Hanumangarh News
ओपीडी पर्ची नहीं कटने से परेशान होते रहे मरीज व परिजन

हनुमानगढ़। ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा रुल्स 2022 (Contract Rules 2022) में शामिल करने की मांग कर रहे संविदा एवं निविदा कर्मचारियों का दो घंटे कार्य बहिष्कार गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, एलटी ड्राइवर, गार्ड व वार्ड बॉयज की ओर से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार के कारण सुबह टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी पर्ची नहीं बनने के कारण मरीजों व उनके परेशानी का सामना करना पड़ा। Hanumangarh News

दूसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का दो घंटे कार्य बहिष्कार | Hanumangarh News

10 बजे काम पर लौटने पर काउंटर के पास पर्ची कटवाने वालों की भीड़ जमा हो गई। दूर-दराज से आए मरीज व उनके परिजन दो-ढाई घंटे तक कतार में लगे रहे। संविदा एवं निविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष लालचंद मौर्या ने बताया कि वे चिकित्सा विभाग में पिछले 10-15 वर्षों से कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्पर, एलटी ड्राइवर, गार्ड व वार्ड बॉयज के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कोरोनाकाल में भी अपनी जान खतरे में डालकर आमजन की सेवा की। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा के अंतर्गत ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा रूल्स 2022 में शामिल करने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक उन्हें घोषणा के अनुरूप संविदा रूल्स 2022 में शामिल नहीं किया गया। इसके लिए कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए। परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने बुधवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें घोषणा अनुसार संविदा रूल्स 2022 में शामिल नहीं किया गया तो मजबूरन बेमियादी समय के लिए पूर्ण कार्य बहिष्कार का कदम उठाना पड़ेगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– India-Canada Relations: भारत-कनाडा के खराब होते रिश्ते चिंता का विषय