अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक

Interstate Border Seal, Traffic Pass

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद सरकारी आदेशों के तहत राज्य में अंतर्राज्यीय सीमाएं सील कर दिए जाने के बाद अजमेर के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी तरह के मैनुअल पास बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार अब राज्य सरकार की अनुमति के बिना एक भी पास नहीं बनाया जाएगा और जो बनेंगे वे ई-पास ही जारी हो सकेंगे। इस फैसले के बाद राज्य के साथ साथ पूरे जिले में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

खास बात यह है कि शर्मा ने कल शाम तक आए आवेदनों तथा बनने जा रहे पासों को भी जारी करने पर रोक लगा दी है। जिसके चलते आशंवित लोग निराश हो गए हैं और जो जहां है वहीं ठहरने पर मजबूर हो गया है। अजमेर में बढ़ते संक्रमित आंकड़ों के चलते प्रशासन, पुलिस तथा चिकित्सा महकमा पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी स्थिति को संभालने को मुस्तैद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।