ऑपरेशन ऑलआउट-2: बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर, बिजबेहारा में जारी है सर्च ऑपरेशन

Operation Allout 2

आतंकियों के खिलाफ एक बार फिर सेना का ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर/एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म होने के बाद आतंकियों के खिलाफ एक बार फिर सेना का ऑपरेशन शुरू हो गया है। सीजफायर खत्म होने के बाद आतंकियों के खिलाफ यह सेना का पहला ऑपरेशन हैै।

इसके अलावा सोमवार को ही बांदीपुरा में चल रहे ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में सेना ने 14 जून को भी दो आतंकियों को ढेर किया था। इस दौरान हमारा एक जवान भी शहीद हो गया था। सोमवार को सुरक्षा बलों को बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली।

जिसके बाद सुरक्षा बलों ने संज्ञान लेते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। 16 मई को केंद्र सरकार ने कश्मीर में रमजान के महीने में शांति की पहल को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेशन को निलंबित रखने का आदेश दिया था।।

ईद के बाद सरकार ने इसे हटा लिया है और सुरक्षाबलों को फिर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करने का निर्देश दिया है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बिजबेहारा में पहला ऑपरेशन शुरू किया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।