टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

IND, SL, Champion Trophy, london, Cricket

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कुलदीप सेन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। भारत की तरफ से इस मैच में पारी की शुरूआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 32.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की पारी, धवन हुए जल्दी आउट

भारत की तरफ से पारी की शुरूआत धवन और रोहित ने की, लेकिन जल्द ही केवल 23 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। शिखर धवन 7 रन के निजी स्कोर पर मेहदी हसन मिराज से बोल्ड किया। दूसरे विकेट के तौर पर कोहली और रोहित ने 25 रन की साझेदार की, लेकिन पहले रोहित और फिर कोहली जल्दी ही आउट हो गए। रोहित ने 25 तो कोहली ने 9 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में केएल राहुल ने अय्यर के साथ मिलकर 43 रन जोड़े। अय्यर 24 रन बनाकर एबादत हुसैन की गेंद पर आउट हुए।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उप-कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।