अखबारों का वितरण तड़के चार बजे से सुबह नौ बजे तक होगा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अखबारों का वितरण सुचारु करने के लिए समय का निर्धारण कर दिया है, इसके तहत तड़के चार बजे से सुबह नौ बजे तक इसके वितरण करने की अनुमति होगी। पुलिस के एक अधिकरी ने शनिवार को यहां कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई स्थानों से ऐसी रिपोर्ट आईं थी कि अखबारों के एजेंटों और वितरकों को अखबारों के वितरण के लिए रोक गया है। इन शिकायतों को देखते हुए अब अखबार वितरण का समय का निर्धारण कर दिया गया है।

  • अखबारों का वितरण प्रत्येक दिन तड़के चार बजे से सुबह नौ बजे तक किया जाएगा।
  • अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किया गया है।
  • कल से अखबारों का वितरण सुचारू रूप से हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।